वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में घुसकर सबक सिखाया है.
तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट पर 212 रन बनाए थे, मगर टीम मैच नहीं बचा सकी.
वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज ने तूफानी अंदाज में 64 गेंदों पर 132 रनों की शतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई.
प्लेयर ऑफ द मैच मैथ्यूज ने अपनी पारी में 5 छक्के और 20 तूफानी चौके जमाए. उनका स्ट्राइक रेट भी 206.25 का रहा है.
मैथ्यूज की पारी के बदौलत वेस्टइंडीज ने 7 विकेट से यह मैच जीत लिया. इसी के साथ सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है.
हैली मैथ्यूज ने गेंदबाजी में भी 36 रन देकर 3 विकेट लिए. उनके अलावा स्टेफनी टेलर ने 41 गेंद में 59 रन की पारी खेली.
मैथ्यूज और टेलर के दम पर वेस्टइंडीज की महिला टीम ने टी20 क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया.