16 July 2024
Getty, AFP, PTI, AP, Social Media
भारतीय टीम अब अपने अगले मिशन की तैयारी में है. उसे 27 जुलाई से श्रीलंका दौरे पर 3 मैचों की टी20 और 3 वनडे की सीरीज खेलनी है.
भारतीय टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर का यह पहला दौरा होगा. बताया जा रहा है कि विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह वनडे सीरीज से आराम ले सकते हैं.
जबकि टी20 इंटरनेशनल से रोहित-कोहली संन्यास ले चुके हैं. मगर नए कोच गंभीर इस बात से भड़के हुए हैं और वो रोहित-कोहली, बुमराह को ब्रेक नहीं देना चाहते.
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, गंभीर ने रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा से श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने की बात कही है.
टी20 वर्ल्ड कप के बाद ये खिलाड़ी ब्रेक पर हैं. लेकिन अब कहा जा रहा है कि नए हेड कोच गौतम गंभीर नहीं चाहते कि कोई भी खिलाड़ी वनडे सीरीज मिस करे.
गंभीर का मानना है कि सीनियर खिलाड़ियों को पहले ही आराम मिल चुका है. अब गंभीर अपने पहले दौरे पर फुल स्ट्रेंथ टीम के साथ जाना चाहते हैं.