हीथ स्ट्रीक ने बनाए ऐसे रिकॉर्ड्स... जिसे तोड़ पाना लगभग नामुमक‍िन!

3  सितंबर 2023

फोटो: Getty/Social MediA

जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक का 3 सितंबर को निधन हो गया. स्ट्रीक 49 साल के थे.

स्ट्रीक के निधन की पुष्टि उनकी वाइफ नडीन ने फेसबुक पोस्ट के जरिए दी. स्ट्रीक कैंसर से जूझ रहे थे.

स्ट्रीक ने जिम्बाब्वे के लिए खेलते हुए कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए जो आज भी कायम हैं. 

स्ट्रीक जिम्बाब्वे के इकलौते गेंदबाज रहे, जिनके नाम पर 100 से अधिक टेस्ट  और 200 से अधिक वनडे विकेट हैं. 

उन्होंने 2000 के दशक में जिम्बाब्वे की कप्तानी की थी, उस कठिन दौर में बोर्ड और टीम के बीच संबंध खराब होने के कारण कई खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम से हट गए थे. 

स्ट्रीक ने 1993 से 2005 के बीच 65 टेस्ट और 189 वनडे में जिम्बाब्वे का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने टेस्ट में 1990 रन और 216 विकेट, वहीं वनडे में 2943 रन और 239 विकेट हासिल किए. 

बोर्ड के साथ 2004 में टकराव के बाद उन्होंने जिम्बाब्वे के कप्तान पद से इस्तीफा दे दिया. 2005 में 31 साल की उम्र में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. 

साल 2021 में आईसीसी ने एंटी करप्शन कोड के तहत उन पर आठ साल का प्रतिबंध लगा दिया था.  

बाद में स्ट्रीक ने कहा कि वह मैच फिक्स करने के किसी भी प्रयास में शामिल नहीं थे. हालांकि उन्होंने इंटरनेशनल मैचों की अंदरूनी जानकारी शेयर करने की बात स्वीकार कर ली थी. 

हीथ स्ट्रीक टेस्ट क्रिकेट में 1,000 करियर रन और 100 विकेट का डबल पूरा करने वाले पहले और एकमात्र जिम्बाब्वे के ख‍िलाड़ी रहे. 

क्रिकेट से रिटायर होने के बाद स्ट्रीक ने बांग्लादेश, जिम्बाब्वे और कोलकाता नाइट राइडर्स सहित घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई टीमों को कोच‍िंग दी.