पाकिस्तानी खिलाड़ियों से भिड़ा अफ्रीकी खिलाड़ी, जमकर कहासुनी

20 DEC 2024

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला केपटाउन में खेला गया.

Credit: Getty/X.AFP

इस मुकाबले में पाकिस्तान ने 81 रनों से जीत हासिल करके सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली.

इस मुकाबले के दौरान बवाल भी देखने को मिला. हेनरिक क्लासेन के साथ मोहम्मद रिजवान और हारिस रऊफ की बहस हुई.

यह घटना साउथ अफ्रीका की पारी में 26वें ओवर की आखिरी गेंद के बाद हुई. उस गेंद के बाद हारिस रऊफ ने हेनरिक क्लासेन से कुछ कहा, जिससे क्लासेन नाराज दिखे.

अंपायर्स ने मामले में हस्तक्षेप किया. उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि वो खेल को जारी रखें. लेकिन उनकी बातों को अनसुना कर दिया गया.

फिर पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान की भी एंट्री हो गई और उन्हें क्लासेन के साथ बातचीत करते हुए देखा गया.

क्लासेन पीछे हटने के मूड में नहीं थे. लेकिन बाबर आजम की सराहना करनी होगी, जिन्होंने खिलाड़ियों को शांत कराया.

इस मैच में पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 329 रनों को स्कोर खड़ा किया, जवाब में अफ्रीकी टीम महज 248 रन (43.1 ओवर्स) ही बना सकी. 

पाकिस्तान की ओर बाबर आजम (73), कप्तान मोहम्मद र‍िजवान (80), 'प्लेयर ऑफ द मैच' कामरान गुलाम (63) ने शानदार पार‍ियां खेलीं. 

अफ्रीकी टीम की ओर से क्वेना मफाका ने सर्वाध‍िक 4 विकेट लिए. वहीं मार्को जानसेन को 3 सफलताएं मिलीं. 

वहीं साउथ अफ्रीका की ओर स्टार बल्लेबाज हेनर‍िक क्लासेन ने शानदार 97 रनों की पारी खेली. 

पाकिस्तानी की ओर से शाहीन शाह आफरीदी ने 4 तो नसीम शाह ने 3 विकेट झटके.