08 Feb 2024
Credit: Social Media & CA
क्रिकेट जगत के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. मैच के दौरान एक प्लेयर चेहरे पर बॉल लगने से बुरी तरह घायल हुआ है.
यह घटना ऑस्ट्रेलियाई घरेलू टूर्नामेंट मार्श कप में साउथ ऑस्ट्रेलिया और विक्टोरिया बीच खेले गए एक मुकाबले के दौरान हुई.
इस वनडे मैच में विक्टोरिया की पारी के दौरान 25वें ओवर में स्टार प्लेयर हेनरी हंट फील्डिंग के दौरान बुरी तरह घायल हो गए.
इस ओवर की दूसरी बॉल पर बल्लेबाज थॉमस रोजर्स ने तेजतर्रार एक शॉट खेला, जिसे कैच करने के लिए हेनरी ने डाइव मारी.
मगर गोली की रफ्तार से आती हुई बॉल हाथ में आने के बजाय हेनरी के चेहरे पर लग गई और वो खून से लथपथ होकर वहीं गिर पड़े.
खून से लथपथ हेनरी हंट के लिए तुरंत ही मैदान पर टीम के फीजियो और डॉक्टर भागकर आए, लेकिन प्लेयर की चोट काफी गंभीर थी.
इस वजह से हेनरी को मैदान से बाहर अस्पताल ले जाया गया. घटना के वक्त थॉमस 63 रन पर खेल रहे थे, लेकिन अगले 4 रन बनाते ही वो भी आउट हो गए.