17 मार्च 2024
Credit: Getty & Social Media
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का आगाज 22 मार्च को होने जा रहा है. मगर आइए जानते हैं उससे पहले सभी 10 कप्तानों की फीस के बारे में.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस अपनी टीम को पहला खिताब जिताने के लिए पूरा जोर लगाएंगे. फ्रेंचाइजी उन्हें एक सीजन के 7 करोड़ रुपये दे रही है.
हार्दिक पंड्या के हटने के बाद अब गुजरात टाइटन्स की कप्तानी शुभमन गिल को सौंपी गई है. फ्रेंचाइजी उन्हें एक सीजन के लिए 8 करोड़ रुपये दे रही है.
पंजाब किंग्स की कप्तानी स्टार ओपनर शिखर धवन संभाल रहे हैं. प्रीति जिंटा की मालिकाना वाली यह फ्रेंचाइजी अपने कप्तान को 8.25 करोड़ रुपये दे रही है.
चेन्नई सुपर किंग्स को 5 बार चैम्पियन बनाने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को एक सीजन के लिए 12 करोड़ रुपये मिलते हैं. धोनी ने बीच में खुद अपनी सैलरी कम की थी.
कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान एक बार फिर श्रेयस अय्यर के हाथों में रहेगी. शाहरुख खान की मालिकाना वाली केकेआर कप्तान को 12.25 करोड़ रुपये दे रही है.
राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन संभाल रहे हैं. उन्हें फ्रेंचाइजी एक सीजन के लिए 14 करोड़ रुपये भुगतान कर रही है.
मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पंड्या को नया कप्तान बनाया है. ऑलराउंडर पंड्या को एक सीजन के लिए 15 करोड़ रुपये मिलेंगे.
दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी एक बार फिर ऋषभ पंत संभाल सकते हैं. फ्रेंचाइजी उन्हें 16 करोड़ रुपये दे रही है. पिछले सीजन में डेविड वॉर्नर कप्तान थे, जिन्हें 6.25 करोड़ रुपये मिलते हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी केएल राहुल संभाल रहे हैं. यह फ्रेंचाइजी अपने कप्तान को एक सीजन के लिए 17 करोड़ रुपये भुगतान कर रही है.
IPL में सबसे महंगा कप्तान सनराइजर्स हैदराबाद टीम का है. फ्रेंचाइजी ने ऑस्ट्रेलियाई पैट कमिंस को 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा है और कप्तानी भी सौंप दी.