16 March 2023
By: Aajtak Sports
गिब्स ने आज ही जड़े थे एक ओवर में 6 छक्के, इस गेंदबाज को जमकर धोया था
Getty and Social Media
क्रिकेट में टी20, टेस्ट या फिर वनडे, छक्कों का रोमांच देखना हर एक फैन्स को खूब भाता है
Getty and Social Media
यदि एक ही ओवर में लगातार 6 छक्के लगें, तो फिर फैन्स के बीच यह रोमांच दोगुना हो जाता है
Getty and Social Media
ऐसा ही एक दिन आज से ठीक 16 साल पहले आया था, जब एक प्लेयर ने ये कारनामा किया था
Getty and Social Media
ये वनडे मैच था, जो 2007 वर्ल्ड कप के तहत साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच हुआ था
Getty and Social Media
इसी मुकाबले में अफ्रीकी टीम के स्टार प्लेयर हर्शल गिब्स ने एक ही ओवर में 6 छक्के जमाए थे
Getty and Social Media
तब गिब्स इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने थे और टीम को जिताया भी.
Getty and Social Media
तब गिब्स ने नीदरलैंड्स के डैन वैन बंज के ओवर की सभी छह गेंदों को मैदान से बाहर भेजा था.
Getty and Social Media
इसी साल टी20 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ एक ओवर में 6 छक्के जमाए थे.
ये भी देखें
धोनी और रैना जमकर नाचे... ऋषभ पंत की बहन की शादी फंक्शन के VIDEO वायरल
ऋषभ पंत की बहन की शादी... फंक्शन के वीडियो आए सामने, धोनी भी पहुंचे!
चैम्पियन बनने के बाद इस क्रिकेटर को मिली मां की झप्पी, VIDEO
'नहीं हो पाया तो...', टीम इंडिया के पाकिस्तान नहीं जाने के सवाल पर पंड्या का तगड़ा जवाब