By: Aajtak Sports

फीफा वर्ल्ड कप 2022 के सबसे अमीर मैनेजर

Photo: Getty

फीफा वर्ल्ड कप का रोमांच और टीमों का शानदार प्रदर्शन उनके मैनेजर की मेहनत के बगैर संभव नहीं होता है.

Photo: Getty

यही वजह भी है कि टीमें अपने मैनेजर पर करोड़ों रुपये खर्च करती हैं. जानिए 2022 के अमीर मैनेजर के बारे में

Photo: Getty

हेन्सी फ्लिक जर्मनी टीम के मैनेजर हैं. उनको बतौर मैनेजर सबसे ज्यादा करीब 54 करोड़ रुपये मिलते हैं.

Photo: Getty

हेन्सी फ्लिक जर्मनी टीम के मैनेजर हैं. उनको बतौर मैनेजर सबसे ज्यादा करीब 54 करोड़ रुपये मिलते हैं.

Photo: Getty

इंग्लैंड टीम के मैनेजर गैरेथ साउथगेट को करीब 48 करोड़ रुपये सैलेरी मिलती है. वह लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं

Photo: Getty

डिफेंडिंग चैम्पियन फ्रांस के मैनेजर दिदिएर देस्छम्प्स को बतौर फीस करीब 32 करोड़ रुपये मिलते हैं.

Photo: Getty

टिटे फीफा वर्ल्ड कप में ब्राजील टीम की कमान संभाल रहे हैं. उन्हें बतौर मैनेजर सालाना करीब 30 करोड़ रुपये मिलते हैं.

Photo: Getty

नीदरलैंड्स के मैनेजर लोउइस वन गाल पांचवें नंबर पर काबिज हैं. उन्हें बतौर मैनेजर करीब 25 करोड़ रुपये मिलते हैं.