इस विकेटकीपर ने 2 बार जान लगा दी पर नहीं तोड़ पाया धोनी का रिकॉर्ड

25 OCT 2023

Credit: Getty, ICC, Instagram

साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 24 अक्टूबर को वर्ल्ड कप 2023 का मैच नंबर 23 हुआ. 

इस मुकाबले में दक्ष‍िण अफ्रीकी टीम ने पहले खेलते हुए 382/5 का पहाड़नुमा स्कोर खड़ा कर दिया. 

क्विंटन डिकॉक (174 रन), हेनरिक क्लासेन (90 रन),  कप्तान एडेन मार्करम (60 रन) ने शानदार पार‍ियां खेलीं. 

जवाब में खेलने उतरी बांग्लादेश की टीम 233 रनों पर आउट हो गई, अफ्रीकी टीम ने 149 रनों के अंतर से धमाकेदार जीत जीत दर्ज की. 

वैसे इस मैच में क्विंटन डिकॉक 174 रन बनाने की वजह से महेंद्र सिंह धोनी के बतौर विकेटकीपर सर्वाध‍िक व्यक्त‍िगत रन बनाने के स्कोर के काफी करीब थे. 

धोनी के नाम 183  नॉट आउट का स्कोर है, यह बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर आज भी सर्वाध‍िक स्कोर है. धोनी ने यह स्कोर साल 2005 में श्रीलंका के ख‍िलाफ जयपुर में बनाया था. 

ड‍िकॉक ने इससे पहले 2016 में सेंचुर‍ियन में ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ 178 रनों की पारी खेली थी. तब भी वो धोनी का यह रिकॉर्ड तोड़ने के काफी करीब थे. 

बांग्लादेश के ल‍िटन दास ने बतौर व‍िकेटकीपर 2020 में ज‍िम्बाव्बे के ख‍िलाफ 176 और अमेर‍िका की ओर से विकेटकीपर जसकरन मल्होत्रा ने 2021 में पपुआ न्यू गिनी (PNG) के ख‍िलाफ 173 नॉट आउट की पारी खेली थी.