'ड्राइवर ने बताया कैसे मिलेगा विकेट...', कोहली को OUT करने वाले सांगवान का खुलासा! 

4 FEB 2024

रेलवे के तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान की जिंदगी उस समय पूरी तरह बदल गई, जब उन्होंने 13 साल से भी ज्यादा समय बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी करने वाले विराट कोहली को आउट किया. 

Credit: PTI, BCCI

सांगवान ने खुलासा किया कि सभी को विश्वास था कि वह कोहली को आउट कर देंगे. 

 Video 

हाल ही में कोहली की ऑफ स्टंप के बाहर की परेशानी को देखते हुए टीम के बस ड्राइवर ने उन्हें कोहली को चौथे-पांचवें स्टंप लाइन पर गेंदबाजी करने के लिए कहा था. 

सांगवान ने कहा- जिस बस में हम यात्रा कर रहे थे, यहां तक ​​कि बस ड्राइवर ने भी मुझसे कहा कि आपको विराट कोहली को चौथे-पांचवें स्टंप लाइन पर गेंदबाजी करनी होगी, और फिर वह आउट हो जाएंगे_ 

मुझे खुद पर भरोसा था, मैं किसी और की कमजोरियों के बजाय अपनी ताकत पर फोकस करना चाहता था, मैंने अपनी ताकत के अनुसार गेंदबाजी की और विकेट हासिल किया.   

क्रिकेट के खेल में यद‍ि दाएं हाथ का बल्लेबाज खेल रहा है, और पॉप‍िंग क्रीज में खड़ा है तो इसे यूं समझें. पहला लेग स्टंप, दूसरा मिडिल स्टंप तीसरा ऑफ स्टंप होता है. 

ऑफ स्टम्प के बाद इसी क्रम में दो काल्पनिक स्टंप होंगे जिन्हें चौथा, पांचवां स्टंप माना जाता है. इन स्टंप की दिशा को सीम-स्विंग गेंदबाज टारगेट करता है. ऑफ स्टंप के बाह स्विंग हो रही इस तरह की बॉलिंग को खेलने में बैटर को बहुत दिक्कत आती है.

हिन्दुस्तान टाइम्स से बात करते हुए सांगवान ने कहा- मैच से पहले विराट कोहली और ऋषभ पंत के दिल्ली के लिए खेलने की चर्चा थी. 

उस समय हमें नहीं पता था कि मैच का सीधा प्रसारण किया जाएगा. हमें धीरे-धीरे पता चला कि ऋषभ पंत नहीं खेलेंगे, लेकिन विराट खेलेंगे और मैच का सीधा प्रसारण किया जाएगा. 

उन्होंने आगे कहा- जब हमारी पारी समाप्त हुई तो विराट भैया ने खुद मुझसे हाथ मिलाया और कहा कि बहुत अच्छी गेंदबाजी की. 

फिर मैंने उनसे कहा कि मैं लंच ब्रेक के दौरान उनके साथ एक तस्वीर लेना चाहता हूं, मैं दिल्ली के ड्रेसिंग रूम में गया, मैं वही गेंद लेकर गया जिससे मैंने उन्हें आउट किया था. 

उन्होंने मुझसे पूछा भी कि क्या यह वही गेंद है,  फिर उन्होंने मजाक में कहा, 'ओह तेरी की, मजा आ गया तुझे तो....