8 Sep 2024
Credit: Instagram/Getty
भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 19 सितंबर से शुरू हो रही है. पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा.
इसके बाद दोनों टीमें कानपुर पहुंचेंगी, जहां पर 27 सितंबर से सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच शुरू होगा.
टेस्ट सीरीज से पहले चेन्नई में ही टीम इंडिया का शिविर लगने वाला है, ताकि तैयारियों को और पुख्ता किया जा सके.
यह शिविर 13 से 18 सितंबर तक चलेगा. हालांकि टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन होना बाकी है.
अब मुंबई के युवा स्पिनर हिमांशु सिंह को भी टीम इंडिया के इस कैम्प में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है.
21 साल के हिमांशु ने डॉ. (कैप्टन) के. थिम्माप्पिआ मेमोरियल टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के बाद चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा है. हिमांशु ने आंध्र के खिलाफ मुंबई के लिए 74 रन देकर 7 विकेट चटकाए थे.
इस ऑफ-स्पिनर को मुंबई के लिए सीनियर लेवल पर अब तक मौका नहीं मिला है. हालांकि वह मुंबई के लिए अंडर-16 और अंडर-23 क्रिकेट में शानदार रहे हैं.
हिमांशु सिंह का गेंदबाजी एक्शन दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की तरह है. वह अश्विन की तरह ऑफ-स्पिनर हैं.