इस 'अनजान' गेंदबाज ने रचा इतिहास, रोहित को भी कर चुका OUT

31 Aug 2024

Credit: Getty/Social Media

टी20 वर्ल्ड कप एशिया रीजन क्वालिफायर के एक मैच में हॉन्ग कॉन्ग ने मंगोलिया को 9 विकेट से हरा दिया.

इस मुकाबले में हॉन्ग कॉन्ग के तेज गेंदबाज आयुष शुक्ला ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया. 

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आयुष ने 4 ओवर में बिना कोई रन दिए एक विकेट लिए. 

आयुष टी20 इंटरनेशनल में चार मेडन ओवर फेंकने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. आयुष से पहले पहले साद बिन जफर (कनाडा) और लॉकी फर्ग्यूसन (न्यूजीलैंड) ही ऐसा कर सके थे. 

साद ने 2021 में कूलिज में टी20 वर्ल्ड कप अमेरिकी रीजन क्वाल‍िफायर मैच में पनामा के खिलाफ 4-4-0-2 का स्पेल फेंका था. 

वहीं लॉकी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ ये उपलब्धि हासिल की थी. लॉकी ने 4-4-0-3 के जादुई आंकड़े के साथ मैच समाप्त किया था.

आयुष शुक्ला ने एशिया कप 2022 में भी सुर्खियां बटोरी थीं, जब उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को आउट किया था.

21 साल के आयुष ने हॉन्ग कॉन्ग के लिए 35 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 28.90 की औसत से 30 विकेट लिए हैं.

इस मुकाबले में मंगोलिया की टीम महज 14.2 ओवरों में 17 रनों पर ढेर हो गई. जवाब में हॉन्ग कॉन्ग ने सिर्फ 10 गेंदों में 18 रनों का टारगेट हासिल कर लिया.