24 March, 2022

घुड़सवारी, तलवारबाजी, शेरों संग फोटो...देखें 'सर' जडेजा का अंदाज

महेंद्र सिंह धोनी ने IPL की शुरुआत से पहले चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है.

Pic credit: mahi7781

उनकी जगह ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को टीम की कमान सौंपी गई है. 

Pic credit: ravindra.jadeja

जडेजा को तलवारबाजी और घुड़सवारी का शौक है.

Pic credit: ravindra.jadeja

वह अक्सर सोशल मीडिया पर तलवारों के साथ अपनी वीडियोज शेयर करते रहते हैं.

Video credit: ravindra.jadeja

इसके अलावा उन्हें फार्म में घोड़े पालने बेहद पसंद है.

Pic credit: ravindra.jadeja

वह समय-समय पर घुड़सवारी करते हुए वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते रहते हैं.

Video credit: ravindra.jadeja

बता दें कि रविंद्र जडेजा भारतीय टीम के बेहतरीन फील्डर्स में से एक माने जाते हैं.

Pic credit: ravindra.jadeja

वह मैदान के बाहर और अंदर दोनो जगह कूल नजर आते हैं.

Pic credit: ravindra.jadeja

बता दें कि रविंद्र जडेजा की शेर के साथ पोज देते हुए तस्वीरें भी वायरल हुईं थी.

Pic credit: ravindra.jadeja
खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More