25 April 2023 By: Aajtak Sports

वो ग्लैमरस एंकर, जिन्होंने IPL में मचाया धमाल और लूटी महफिल

Social Media

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन रोमांचक मुकाबलों के साथ फाइनल की ओर बढ़ रहा है

Social Media

इस सीजन में मयंती लेंगर, ऋद्धिमा पाठक समेत कुछ ऐसी भी फीमेल एंकर हैं, जिन्होंने महफिल ही लूट ली

Social Media

इंग्लिश एंकर मयंती काफी अनुभवी क्रिकेट एंकर हैं. वो बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी की बहू और स्टुअर्ट की पत्नी हैं

Social Media

हिंदी एंकर ऋद्धिमा एंकर के अलावा मॉडल और एक्ट्रेस भी हैं. वो वीडियो-फोटोज के साथ सोशल मीडिया पर भी छाई हैं

Social Media

इंग्लिश एंकर नशप्रीत कौर को नशी सिंह से भी जाना जाता है. वो फिजी में जन्मी भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई मॉडल हैं.

Social Media

हिंदी एंकर तान्या पुरोहित स्पोर्ट्स एंकर के अलावा एक्ट्रेस भी हैं. उन्होंने NH10 फिल्म में भी काम किया था.

Social Media

इंग्लिश एंकर संजना गणेशन स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की पत्नी हैं. वो वर्ल्ड कप 2019 में भारत की एंकर रही थीं.

Social Media

तमिल एंकर भावना बालाकृष्णन को वीजे भावना भी कहते हैं. वो एक प्लेबैक सिंगर के साथ अच्छी डांसर भी हैं.