26 April 2023
By: Aajtak Sports
IPL में छाईं ये स्टार इंग्लिश एंकर... अदाओं से लूट ली महफिल
Social Media and IPL
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन रोमांचक मुकाबलों के साथ फाइनल की ओर बढ़ रहा है.
Social Media and IPL
इस सीजन में मयंती लेंगर, संजना गणेशन समेत कुछ ऐसी भी फीमेल एंकर हैं, जिन्होंने महफिल ही लूट ली.
Social Media and IPL
इंग्लिश एंकर मयंती काफी अनुभवी क्रिकेट एंकर हैं. वो बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी की बहू और स्टुअर्ट की पत्नी हैं
Social Media and IPL
नशप्रीत कौर को नशी सिंह से भी पहचाना जाता है. वो फिजी में जन्मी भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई मॉडल हैं.
Social Media and IPL
संजना गणेशन स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की पत्नी हैं. वो वर्ल्ड कप 2019 में भारत की एंकर रही थीं.
Social Media and IPL
नेरोली मीडोज ऑस्ट्रेलियाई टीवी प्रेजेंटर हैं. क्रिकेट के अलावा बास्केटबॉल और फुटबॉल लीग में भी एंकरिंग करती हैं
Social Media and IPL
सुप्रिया सिंह 3 साल से MI के लिए VIP बॉक्स मैनेजर हैं. वो इस आईपीएल में सबसे ग्लैमरस एंकर में से एक हैं.
Social Media and IPL
इन सबके अलावा ऋद्धिमा पाठक और तान्या पुरोहित समेत कुछ हिंदी एंकर भी हैं, जो अपना जलवा कायम रखे हैं.
ये भी देखें
ऋषभ पंत ने गिल के पापा संग किया भांगड़ा, अर्शदीप की भी एंट्री, VIDEO
'नहीं हो पाया तो...', टीम इंडिया के पाकिस्तान नहीं जाने के सवाल पर पंड्या का तगड़ा जवाब
'इंडिया चा राजा, भारत माता की जय...', वतन वापसी पर रोहित-पंड्या का सबसे खास स्वागत
चहल से तनातनी के बीच धनश्री ने किया ये काम, पति की RJ महवश से मुलाकात के बाद...