ये 4 चीजें हुईं तो दिल्ली करेगी IPL प्लेऑफ के लिए क्वाल‍िफाई

16 May 2024 

Credit: PTI, IPL, BCCI, Getty

इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 के प्लेऑफ के लिए दो टीमें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) अब तक क्वाल‍िफाई कर चुकी हैं. 

14 मई को हुए मुकाबले में दिल्ली कैप‍िटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को हराया, इस तरह राजस्थान रॉयल्स ने 16 प्वाइंट्स के साथ प्लेऑफ में जगह बना ली. 

इस मुकाबले के बाद दिल्ली कैप‍िटल्स टीम अब आईपीएल प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है. दिल्ली का नेट रन रेट (NRR) -0.377 है.

उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ टीम की हार की दुआ करनी होगी.

द‍िल्ली की टीम के आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचने को जो आदर्श स्थ‍ित‍ियां हैं, वह हम आपको आगे बताने जा रहे हैं.  

1: चेन्नई ने यद‍ि आरसीबी को हराया: इससे आरसीबी प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी. 

2: SRH शेष दोनों मैच बड़े अंतर से हारे: इससे SRH के नेट रन रेट (NRR) पर असर पड़ेगा, ऐसे में SRH की टीम DC के NRR से नीचे आ जाएगी. 

3: 17 मई को यद‍ि लखनऊ मुंबई से हारे तो:  इससे यह सुनिश्चित हो जाएगा कि लखनऊ प्लेऑफ  में नहीं पहुंच पाएगा. 

4: पंजाब किंग्स (PBKS) और गुजरात टाइटंस (GT) ने यद‍ि SRH को हराया: इससे SRH का NRR और कम हो जाएगा. 

यदि ये सभी शर्तें पूरी होती हैं, तो DC केवल 14 अंकों के साथ लीग मैच समाप्त होने के बावजूद प्लेऑफ में पहुंच सकती है.