लोकेश राहुल एश‍िया कप के लिए कितने फिट? 6 दिनों में लग जाएगा पता

लोकेश राहुल एश‍िया कप के लिए कितने फिट? 6 दिनों में लग जाएगा पता

Aajtak.in

25 अगस्त 2023

Credit: Social Media/Getty

टीम इंड‍िया के ख‍िलाड़‍ियों के लिए एश‍िया कप से पहले बेंगलरु के पास अलूर में जुट रही है. 

एश‍िया कप से पहले यहां 6 दिनों के लिए कंडीशन‍िंग कैम्प लगेगा.  कैम्प में ख‍िलाड़‍ियों के फिटनेस पर नजर रहेगी. 

एश‍िया कप के लिए चयन‍ित ख‍िलाड़ी इस दौरान कई तरह के फिटनेस पैरामीटर्स से गुजरेंगे. 

इस दौरान ख‍िलाड़‍ियों को बैचों में बांटा जाएगा. इसमें कई तरह के स्क‍िल्ड बेस्ड प्रोगाम भी होंगे. 

केएल राहुल पर इस दौरान सबसे नजरें होंगी. वह जांघ की इंजरी से पूरी तरह उबर चुके हैं. 

पर हाल में उनकी निगल इंजरी की खबर सामने आई है. इस बात की पुष्ट‍ि खुद चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने की थी. 

वहीं एनसीए की मेड‍िकल टीम राहुल की बल्लेबाजी से संतुष्ट है, लेकिन उनकी विकेटकीप‍िंग पर नजर रखी जा रही है.

केएल राहुल के एश‍िया कप में शामिल होने पर कई पूर्व ख‍िलाड़ी सवाल उठा चुके हैं. 

कृष्णमाचारी श्रीकांत राहुल के सेलेक्शन पर भड़क उठे.  उन्होंने कहा क‍ि जब कोई सेलेक्शन के समय फ‍िट नहीं है तो उसे टीम में क्यों रखा गया? 

इससे पहले 21 अगस्त को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने माना कि राहुल निगल इंजरी से ग्रस्त हैं. 

अजीत अगरकर ने तो इस बात की भी पुष्टि की थी कि इस इंजरी के कारण राहुल 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के शुरुआती मैच में नहीं खेल पाएंगे. 

अगरकर ने कॉन्फ्रेंस में यह जरूर कहा कि श्रेयस अय्यर अब पूरी तरीके से ठीक हो गए हैं. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि राहुल की नई इंजरी पुरानी चोट से संबंध‍ित नहीं है.