'भाई मर जा अगर मरना है, बस...' भारतीय टीम ने एथलेटिक्स में ऐसे रचा इतिहास

27 अगस्त 2023

Credit: GETTy/TWITTER

भारत की पुरुष टीम वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के 4 गुणा 400 मीटर रिले दौड़ स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गई है.

टीम में शामिल मुहम्मद अनस याहिया, अमोज जैकब, मुहम्मद अजमल वरियाथोडी और राजेश रमेश ने इतिहास रच दिया.

भारत पहली बार इस स्पर्धा के फाइनल में पहुंचा है. साथ ही इस स्पर्धा में भारतीय खिलाड़ियों ने एशियन रिकॉर्ड तोड़ दिया.

भारतीय टीम ने पूरी जान झोंकते हुए हीट्स में 2:59.05 मिनट के साथ रेस पूरी की और केवल अमेरिका से पीछे रही. 

स्पोर्टस्टार के मुताबिक, जब राजेश रमेश आखिरी लेग में दौड़ रहे थे और शरीर में लेक्टिक एसिड बढ़ जाने से धीमे पड़ रहे थे.

तभी उनके साथी और दूसरी लेग में दौड़ने वाले अमोज जैकब ने कहा- भाई मर जा अगर मरना है, बस पकड़ के रखियो.

रमेश ने ऐसा ही किया और अमेरिका के जस्टिन रॉबिनसन के बाद फिनिश लाइन पार की. हालांकि रेस के बाद वे थक के चूर हो गए.

रमेश को व्हीलचेयर पर बाहर ले जाना पड़ा. मगर इससे पहले भारतीय टीम ने तीन मिनट से कम समय में रेस पूरी कर कमाल किया.

इन्होंने न केवल नेशनल रिकॉर्ड बनाया बल्कि जापान के एशियन रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा जो टोक्यो ओलिंपिक में बना था.