पाकिस्तान- इंग्लैंड कैसे पहुंचेंगे सेमीफाइनल में, ये है समीकरण! 

22 OCT 2023 

Credit: Getty, ICC

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 अब धीरे-धीरे रोमांचक पड़ाव की ओर बढ़ रहा है. 

अब वर्ल्ड कप का हरेक मैच का र‍िजल्ट कई टीमों के लिए सेमीफाइनल का गण‍ित न‍िर्धार‍ित करेगा. 

पाकिस्तान को लेकर आशंका है कि जिस तरह वो दो मैच हारा है, उससे उसका सेमीफाइनल में पहुंचने का समीकरण गड़बड़ा जाएगा. 

नीदरलैंड्स और श्रीलंका को बाबर आजम एंड कंपनी ने हराया था. अब पाकिस्तान को अफगान‍िस्तान, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड से खेलना है. 

पाकिस्तान के अभी 2 मैचों में जीत के  बाद अभी 4 प्वाइंट्स हैं. वहीं उनका नेट रन रेट -0.456 है. ये रन रेट ही च‍िंता का सबब रहेगा. पाकिस्तान अब वर्ल्ड कप की प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है.   

साउथ अफ्रीका के 4 मैचों के बाद 6 प्वाइंट्स हैं, उसने इंग्लैंड को  229 रनों से पटखनी दी. वहीं नेट रन रेट 2.212 है. वहीं अब प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है.

वहीं ऑस्ट्रेल‍िया के भी पाकिस्तान की तरह चार मैचों के बाद 2 प्वाइंट्स हैं, पर कंगारू टीम का रन रेट -0.193 है. जो पाकिस्तान से थोड़ा बेहतर है. कंगारू टीम चौथे नंबर पर है. 

वर्ल्ड कप 2023 की प्वाइंट्स टेबल में टॉप न्यूजीलैंड और भारत टॉप पर है. भारत और न्यूजीलैंड की भिड़ंत आज (22 अक्टूबर) है. 

बहरहाल, 4 मैचों में दो हार के बाद अब पाकिस्तान पांचवें नंबर पर पहुंच गया है. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम लगातार दूसरा मैच जीतकर अब चौथे नंबर पर है. 

ऐसे में अब आने वाले मुकाबलों में दोनों ही टीमों के लिए लगभग करो या मरो जैसी स्थ‍ित‍ि होगी. क‍िसी भी मैच में हार से टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने की दोनों ही टीमें की संभावनाएं कम होती जाएंगी.

पाकिस्तान अगर अपने शेष पांचों मैच जीत जाता है तो उसका सेमीफाइनल का टिकट कन्फर्म हो सकता है. टॉप 4 टीमें ही सेमीफाइनल के ल‍िए क्वालीफाई करेंगी. 

6 वर्ल्ड कप मैच जीतने के बाद बाबर सेना को दूसरी टीमों के र‍िजल्ट पर न‍िर्भर रहना होगा, वहीं आख‍िर में नेट रन रेट की गण‍ित भी सामने आएगा. 

वहीं वर्ल्ड चैम्प‍ियन इंग्लैंड 4 मैचों में तीन हार के बाद नौवें नंबर पर ख‍िसक गया है. उसका नेट रन रेट (NRR) -1.248 है. इंग्लैंड को 21 अक्टूबर को दक्ष‍िण अफ्रीका ने मसलकर रख द‍िया. 

ऐसे में उनकी स्थ‍ित‍ि बहुत खराब है. अब इंग्लैंड को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने पांच मैचों में से पांचों जीतने होंगे और दूसरी टीमों पर न‍िर्भर रहना होगा. वहीं NRR पर भी न‍िर्भर रहना होगा.

ऐसे में जोस बटलर की कप्तानी में खेल रही 2019 की वर्ल्ड चैम्प‍ियन इंग्लैंड अगर सेमीफाइनल में नहीं पहुंची तो यह सब कुछ उसके लिए किसी सदमे से कम नहीं होगा. 

बटलर ने हार के बाद कहा, ‘‘सेमीफाइनल में पहुंचना अविश्वसनीय रूप से कठिन होने वाला है;  हम आने वाले मैचों को कोई कसर नहीं छोड़ेगे. हम उम्मीद बनाए रखेंगे."