रोहित शर्मा ने पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी... जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो

16 Nov 2024

Getty, AP, AFP, PTI, Social Media

भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला जोहानिसबर्ग में शुक्रवार (15 नवंबर) को खेला गया.

मैच में भातीय टीम ने 135 के रिकॉर्ड रनों से जीत दर्ज की. इसके साथ ही सीरीज भी 3-1 से जीत ली. टीम ने पहला मैच 61 और तीसरा मुकाबला 11 रनों से जीता था.

सीरीज के हीरो तिलक वर्मा रहे, जिन्होंने आखिरी 2 मैचों में लगातार 2 शतक जमाए. साथ ही लेफ्ट-हैंड बैटर तिलक ने सीरीज में सबसे ज्यादा 280 रन भी बनाए.

सीरीज के आखिरी यानी चौथे टी20 मैच में तिलक वर्मा ने 47 गेंदों पर120 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 10 छक्के और 9 चौके जमाए.

22 साल के तिलक को प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया. इसी बीच भारतीय टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा का एक पुराना वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

रोहित इस वीडियो में एक भविष्यवाणी करते दिख रहे हैं. IPL टीम मुंबई इंडियंस की जर्सी पहने दिख रहे रोहित ने कहा था कि तिलक वर्मा आने वाले सुपर स्टार हैं.

दरअसल, रोहित की कप्तानी में मुंबई ने 5 बार IPL खिताब जीते हैं. पिछले सीजन से फ्रेंचाइजी ने रोहित की जगह हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया है.

मगर रोहित की कप्तानी में ही मुंबई टीम से जसप्रीत बुमराह, पंड्या, तिलक वर्मा और नेहल वढेरा जैसे स्टार निकले हैं. रोहित इन्हीं सब पर बात करते दिख रहे हैं.

रोहित ने कहा- बुमराह-हार्दिक और बाकी सब के साथ क्या हुआ. ऐसी ही कहानी कुछ तिलक वर्मा और नेहल वढेरा की भी है. उन्हें अगले 2 साल में देखना.

वीडियो...