धोनी की जगह ऋतुराज कैसे बने CSK के IPL में कप्तान, खुल गया राज! 

16 May 2024 

Credit: PTI, Getty, IPL 

महेंद्र सिंह धोनी की जगह ऋतुराज गायकवाड़ कैसे चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान बने, इस बारे में टीम के बैट‍िंग कोच माइकल हसी ने राज खोला है.

हसी ने कहा कि जब गायकवाड़ को कप्तानी सौंपी गई तो वह खुद भी इस फैसले से सन्न रह गए थे, हालांकि यह ट्रांज‍िशन काफी स्मूथ रहा. 

इसके लिए गायकवाड़ को तैयार किया गया और धोनी ने भी उनकी मदद की. हसी ने क्रिकइंफो के एक शो में ये बात कही. 

हसी ने कहा कि धोनी ने ऐलान किया था कि वो प्रीटूर्नामेंट कप्तानों की मीटिंग में शामिल नहीं होंगे, यह सुनकर वह हैरान रहे गए थे. 

हसी ने इस शो में कहा कि धोनी ने ही कहा था अब यहां से टीम की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ संभालेंगे. 

शुरुआत में सबको झटका लगा लेकिन फिर बाद में सब अच्छे से मैनेज हो गया. 

हसी ने कहा कि गायकवाड़ की धोनी ने बतौर मेंटर मैदान पर काफी मदद की है. वहीं हेड कोच स्टीफन फ्लेम‍िंग भी काफी करीब होकर गायकवाड़ के साथ काम कर रहे हैं. 

ध्यान रहे धोनी ने इस आईपीएल सीजन की शुरुआत में ही चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था. 

ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में इस आईपीएल सीजन में चेन्नई ने 13 में से 7 मैच जीते हैं, वह इस समय आईपीएल में तीसरे नंबर पर है. 18 मई को अब चेन्नई प्लेऑफ के ल‍िहाज से अहम मुकाबले में बेंगलुरु से खेलेगी.