Date: 23.01.2023 By: Aajtak Sports

इस आसान तरीके से क्रिकेट बैट पर चढ़ाएं ग्रिप

गली क्रिकेट खेलते हुए अक्सर बैट पर ग्रिप चढ़ाने की मुश्किल आती है. 

कई लोग खुद से हैंडल पर सही ग्रिप नहीं चढ़ा पाते हैं, या गलती कर बैठते हैं. 

हम आपको यहां क्रिकेट बैट पर आसानी से ग्रिप चढ़ाने का तरीका बताते हैं. 

अगर आपके पास कोन है, तो ग्रिप को कोन पर पूर तरह से रोल कर लें और बड़े हिस्से वाली तरफ ले जाएं.

अब उस हिस्से को क्रिकेट बैट के हैंडल पर रखें और ग्रिप को रोल करते हुए कोन से हैंडल पर ले जाएं.

रोल करते हुए ग्रिप को क्रिकेट बैट के हैंडल के सबसे नीचे लाएं और फिर ग्रिप को खोलना शुरू कर दें. 

जैसे ही ग्रिप पूरी तरह से हैंडल पर चढ़ जाए, उसे अपनी सहूलियत के हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं.