प्लेऑफ के टिकट कैसे खरीदें, BCCI ने दिया खास मौका, जानें ड‍िटेल

14 MAY 2024 

Credit: Getty, IPL 

इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 के प्लेऑफ मुकाबलों के टिकट कैसे खरीद सकते हैं, इसकी डिटेल सामने आ गई है. 

आईपीएल की ओर से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया कि प्लेऑफ मुकाबलों के टिकट की ऑनलाइन बिक्री 14 मई (आज) से शुरू हो रही है. 

BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने इसके ल‍िए Paytm को ऑफ‍िश‍ियल टिकेट‍िंग एजेंसी के तौर पर नियुक्त किया है. 

RuPay कार्डधारकों के पास 14 तारीख को एक विशेष विंडो होगी और वे क्वाल‍िफायर 1 (अहमदाबाद में 21 मई), एलिमिनेटर (अहमदाबाद में 22 मई), और क्वाल‍िफायर 2 (चेन्नई में 24 मई) के लिए टिकट ले सकेंगे. 

26 मई को चेन्नई में होने वाले आईपीएल 2024 फाइनल के लिए अपने टिकट बुक करने के लिए उनके पास 20 मई को डेड‍िकेडेट विंडो भी होगी. 

क्वाल‍िफायर 1, एलिमिनेटर और क्वाल‍िफायर 2 के लिए नॉन एक्सक्लूस‍िव फेज 1 टिकटों की बिक्री 15 मई से शुरू होगी, वहीं फाइनल के लिए राउंड 1 टिकट की बिक्री 21 मई से शुरू होगी. 

टिकट आधिकारिक आईपीएल वेबसाइट https://www.iplt20.com और पेटीएम ऐप, पेटीएम इनसाइडर ऐप और www.insider.in पर संबंधित तारीख के अनुसार आज (14 मई) शाम 6 से खरीदे जा सकते हैं.