8 Feb, 2023
By: Aajtak Sports
क्रिकेट पिच कैसे होती है तैयार? कैसे तय होता है टर्न होगी या बाउंस
Photo: Social Media
क्रिकेट में आम तौर 4 तरह की पिचें फ्लैट, हार्ड, रैंक टर्नर और ग्रीन टॉप इस्तेमाल होती हैं.
Photo: Social Media
फ्लैट और हार्ड पिचों पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए अच्छा प्रदर्शन का मौका होता है
Photo: Social Media
रैंक टर्नर पिच पर स्पिनर्स का जादू चलता है, जबकि ग्रीन टॉप पर पेस बॉलर्स हावी होते हैं.
Photo: Social Media
पिच बनाने का दारोमदार क्यूरेटर का होता है, जो आदेश के मुताबिक ही आदर्श पिच बनाता है
Photo: Social Media
पिच के लिए पहले 3 फीट का गड्ढा खोदा जाता है. जिसमें पत्थर और कोयले डाले जाते हैं
Photo: Social Media
भारी रोलर चलाने के बाद काली, लाल मिट्टी या मोरंग का भी इस्तेमाल किया जाता है
Photo: Social Media
90% रेत और 10% मिट्टी के मिश्रण से प्लेटिंग तैयार की जाती है, रोलर से इसे समतल करते हैं
Photo: Social Media
इसके बाद काली या लाल मिट्टी से लेयर बनाई जाती है, 2 इंच की जगह बचने पर घास उगाते हैं
Photo: Social Media
यहीं तय होता है कि पिच किस तरह की बनानी है, यानी गेंदबाजों को फायदा हो या बल्लेबाजों को
Photo: Social Media
पिच का pH वैल्यू 630 से 730 के बीच रखा जाता है, यही आदर्श पिच भी मानी जाती है
ये भी देखें
बुमराह के करियर पर खतरा! IPL से ठीक पहले इस दिग्गज का बड़ा दावा
ऋषभ पंत की बहन की शादी... फंक्शन के वीडियो आए सामने, धोनी भी पहुंचे!
ऋषभ पंत ने गिल के पापा संग किया भांगड़ा, अर्शदीप की भी एंट्री, VIDEO
ऋषभ पंत की बहन की शादी... धोनी-रोहित और कोहली भी होंगे शामिल!