गंभीर-कोहली की लड़ाई क‍िसने की खत्म, इस गेंदबाज ने खोला राज

16 JUL 2024

Credit: IPL, Getty, Social media, PTI

अमित मिश्रा ने विराट कोहली-गौतम गंभीर के बीच हुए आईपीएल झगड़े को लेकर बड़ा बयान दिया है. 

आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम में शामिल अम‍ित मिश्रा ने बताया कि दोनों के बीच झगड़ा किसने खत्म किया था. 

1 मई 2023 को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल मैच के बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच बड़ी लड़ाई हुई थी. 

इस मैच में विराट कोहली की तब लखनऊ के ख‍िलाड़ी नवीन-उल-हक से भी तकरार हुई थी, जिस पर गंभीर बाद में विराट से भ‍िड़ गए थे. 

अमित मिश्रा ने एक साल बाद अब इस घटना के बारे में बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि यह गौतम गंभीर ही थे जिन्होंने विराट कोहली से संपर्क किया और झगड़ा खत्म किया. 

फ‍िरकी गेंदबाज ने यह भी कहा कि कोहली को माफी मांगनी चाहिए थी. एक पॉडकास्ट में बातचीत करते हुए अम‍ित मिश्रा ने यह बात कही. 

मिश्रा ने कहा- मैंने गौतम के बारे में एक अच्छी बात देखी, विराट कोहली उनके पास नहीं गए, गौतम उनके पास गए. उन्होंने जाकर पूछा 'आप कैसे हैं, आपका परिवार कैसा है. इसलिए गौतम ने झगड़ा खत्म किया, कोहली ने नहीं. 

अमित ने आगे कहा गौतम ने तब अपना बड़ा दिल दिखाया. कोहली को जाकर झगड़ा खत्म करना चाहिए था, उन्हें जाकर कहना चाहिए था 'गौती भाई, चलो इसे खत्म करते हैं.