'डेट नहीं करना चाहता, मैं आपसे सीधे...', धनश्री को चहल ने ऐसे किया था प्रपोज
By Aaj tak
Credit: Instagram and Getty
17 जुलाई 2023
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को लॉकडाउन के दौरान ही प्यार हुआ था और उन्होंने शादी भी की थी.
चहल को दो महीनों में ही कोरियोग्राफर और यूट्यूबर धनश्री वर्मा से प्यार हुआ था. इसके बाद दोनों बगैर डेट किए शादी कर ली.
चहल ने रणवीर अल्लाहबादिया के यूट्यूब चैनल पर खुलासा किया है कि उन्होंने किस तरह धनश्री की क्लास जॉइन की और प्रपोज किया.
स्टार स्पिनर चहल ने कहा- मैंने लॉकडाउन में धनश्री की रील्स देखीं और उन्हें डांस क्लास जॉइन करने के लिए मैसेज किया था.
चहल ने कहा- पहले दो महीने हमने सिर्फ डांस की ही बातें कीं. तब हम दोस्त भी नहीं थे. मैं अपने डांस के वीडियो उन्हें भेजा करता था.
चहल बोले- एक रात को मैं बैठा था, तो मैंने मैसेज किया और यहीं से हमारी बातचीत शुरू हुई. हमने यहीं से एक-दूसरे को जाना.
स्पिनर ने कहा- मैं समझ गया कि वो सेल्फ मेड वुमेन हैं. मैंने अपनी फैमिली को बताया तो वो भी राजी हो गए.
चहल बोले, 'फिर मैंने सीधा बोला कि मैं डेट नहीं करना चाहता. मैं आपसे सीधे शादी ही करना चाहता हूं. मैं टाइम वेस्ट नहीं करना चाहता.'
चहल ने दो महीनों की मुलाकात में ही धनश्री को दिल दे दिया था. दोनों ने अगस्त 2020 में सगाई की और दिसंबर 2020 में शादी कर ली.
ये भी देखें
आशुतोष ने IPL में की 10 साल पुराने इस महारिकॉर्ड की बराबरी, 3 रन और बन जाते तो...
IPL कमेंट्री से क्यों हटाए गए इरफान पठान? इन 2 दिग्गजों पर भी गिर चुकी गाज
धोनी को पसंद नहीं आया IPL का ये नियम! बोले- मसाला डालने की जरूरत नहीं
BCCI ने जारी की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट... इन 16 खिलाड़ियों को मिली जगह