एचएस प्रणय ने रचा इतिहास, वर्ल्ड चैम्पियन को हरा भारत के लिए पक्का किया मेडल

26 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: GETTY IMAGES

भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय ने वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है. 

कोपेनहेगन में खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में प्रणय ने ओलंपिक चैम्पियन और मौजूदा विश्व चैम्पियन डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन को हराया.

प्रणय ने एक्सेलसन को 13-21, 21-15, 21-16 से हराया. इस जीत के साथ ही प्रणय ने भारत के लिए कम से कम ब्रॉन्ज मेडल पक्का कर लिया.

नौवीं वरीयता हासिल प्रणय और वर्ल्ड नंबर-1 एक्सेलसन के बीच यह मुकाबला 60 मिनट तक चला.

सेमीफाइनल मुकाबले में 31 साल के प्रणय का सामना थाईलैंड के कुनलावुत विटिडसार्न से होगा.

विश्व चैम्पियनशिप में प्रणय का यह पहला पदक है. प्रणय इस टूर्नामेंट के पुरुष एकल मे पदक जीतने वाले पांचवें भारतीय खिलाड़ी हैं.

इससे पहले प्रकाश पदुकोण, साई प्रणीत, किदांबी श्रीकांत और लक्ष्य सेन ही ऐसा कर पाए थे. भारत का कुल मिलाकर वर्ल्ड चैम्पियनशिप में यह 14वां मेडल रहा.