'मैं नहीं रो रहा...', चहल का पोस्ट VIRAL, लोगों ने पत्नी धनश्री को किया ट्रोल

14 FEB 2025 

टीम इंड‍िया से बाहर चल रहे युजवेंद्र चहल का एक इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल हो रहा है. 

Credit: AP, PTI, Getty, Social Media

इस पोस्ट में उन्होंने ल‍िखा- बेटियां कितनी खूबसूरत होती हैं.  मैं रो नहीं रहा हूं, आप रो रहे हैं. बच्चों के साथ शूटिंग कर रहा हूं. 

चहल के इस पोस्ट पर यूजर्स ने उनकी पत्नी धनश्री वर्मा को ट्रोल करना शुरू कर दिया. 

दरअसल, चहल इन दिनों अपनी न‍िजी ज‍िंदगी को लेकर खबरों में छाए हुए हैं.  कहा जा रहा है कि चहल और उनकी वाइफ धनश्री के बीच कुछ ठीक नहीं है. 

युजवेंद्र चहल को आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा था. वह अब आईपीएल 2025 में खेलते दिखेंगे. 

युजवेंद्र और धनश्री के बीच तलाक को लेकर अटकलें हैं, हालांकि अभी तक दोनों की ओर से कुछ भी आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. ऐसे में जो भी बातें चल रही हैं, वो कयास ही हैं.

साल 2022 में भी दोनों के रिश्ते में खटपट की खबरें आई थीं. तब धनश्री वर्मा ने 'चहल' सरनेम हटा लिया था. पर कुछ समय बाद दोनों ने पोस्ट करके यह बताया था कि सबकुछ ठीक है.

धनश्री वर्मा पेशे से कोरियोग्राफर हैं. धनश्री वर्मा के केवल इंस्टाग्राम पर 62 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. 

लंबे समय तक डेटिंग के बाद युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी 22 दिसंबर 2020 को हुई थी. 

चहल टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने को नहीं मिला.