Aajtak.in/Sports
WTC फाइनल के लिए काउंटडाउन शुरू हो गया है. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से मुकाबला होगा.
दोनों ही टीमें इस फाइनल मुकाबले को जीतने के लिए जी जान से जुटी हुई हैं.
कई क्रिकेट स्पेशलिस्ट अपनी पसंदीदा प्लेइंग इलेवन टीम का भी ऐलान कर रहे हैं.
रोहित शर्मा, शुभमन गिल के साथ ओपन कर सकते हैं. तीसरे नंबर पर पुजारा के खेलने की संभावना है
चौथे नंबर पर विराट कोहली का नंबर फिक्स है. पांचवे नंबर पर अंजिक्य रहाणे खेलने उतर सकते हैं.
टीम इंडिया अगर दो स्पिनर्स के विकल्प के साथ गई तो रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ओवल में उतर सकते हैं.
पेस अटैक मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी के हाथ में होगा.
वहीं तीसरे पेसर के रूप में जयदेव उनादकट, उमेश यादव और शार्दुल में टक्कर रह सकती है.
हालांकि, विकेटकीपिंग को लेकर अभी भी सस्पेंस है? ईशान किशन या केएएस भरत में से किसको मौका मिलेगा.
केएस भरत ने कहा कि आईपीएल के दौरान उन्हें धोनी से काफी टिप्स मिली हैं.
भरत ने कहा-मेरी आईपीएल के दौरान धोनी से बात हुई थी. उन्होंने इंग्लैंड में कीपिंग के अनुभवों के बारे में बताया.
वह आगे बोले- उन्होंने (धोनी) मुझे काफी जरूरी और अहम बातें बताईं. यह बातचीत शानदार रही.
वैसे WTC फाइनल के लिए ईशान किशन और केएस भरत के बीच किसे मौका मिले, इसे लेकर विशेषज्ञों की राय बंटी हुई है.
भरत ने 4 टेस्ट खेले हैं और 101 रन बनाए हैं. वहीं वो 90 प्रथम श्रेणी मैच खेल चुके हैं.
ईशान ने अभी टेस्ट में पदार्पण नहीं किया है. उन्होंने सिर्फ 48 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं.