8 MAR 2024
Credit: PTI, Getty, BCCI
भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में पांचवां टेस्ट मैच जारी है. इंग्लैंड की टीम पहले दिन 218 रनों पर ऑलआउट हो गई.
भारत की ओर से पहली पारी में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने पांच विकेट हासिल किए.
वहीं 100वां टेस्ट खेल रहे रविचंद्रन अश्विन ने भी चार विकेट लिए, एक विकेट रवींद्र जडेजा को मिला.
इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा 79 रन जैक क्राउली ने बनाए. वहीं 100वां टेस्ट खेल रहे जॉनी बेयरस्टो ने 26 रन बनाए.
इस दौरान जब भारतीय टीम के गेंदबाज कुलदीप यादव और रविचंद्रन अश्विन वापस इंग्लैंड की पारी के समापन पर पवेलियन लौट रहे थे. तब कुलदीप ने अश्विन को 100वें टेस्ट के मौके पर उनको गेंद यादगार के तौर पर देनी चाही.
पर अश्विन ने वापस गेंद कुलदीप को दे दी, इस पर कुलदीप ने कहा कहा, ऐश भाई (अश्विन) ने मुझे बताया कि मेरे पास 35 गेंदें हैं और मुझे ये रखने के लिए दे दी.