Aajtak.in/Sports
रणजी सीजन 2022-2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले जलज सक्सेना का दर्द छलक उठा है.
जलज सक्सेना घरेलू क्रिकेट में केरल की टीम की ओर से खेलते हैं. उन्होंने इस सीजन में 7 रणजी मैचों में 50 विकेट लिए.
सक्सेना ने इसे लेकर ट्वीट किया, 'रणजी ट्रॉफी (एलीट ग्रुप) में सबसे ज्यादा विकेट लिए, इसके बावजूद दलीप ट्रॉफी में सेलेक्शन नहीं हुआ.'
उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा- क्या कोई चेक कर सकता है? क्या ऐसा कभी भारतीय घरेलू क्रिकेट में हुआ है. मैं जानना चाहता हूं, किसी पर कोई आरोप नहीं लगा रहा हूं.
जलज ने 133 फर्स्ट क्लास मैचों में 6567 रन और 410 विकेट लिए हैं. वहीं लिस्ट ए के 104 मैचों में 2035 रन और 117 विकेट झटके हैं.
इसके अलावा उन्होंने 66 टी-20 मैचों में भी 661 रन बनाए हैं और 64 शिकार किए हैं.
जलज IPL में दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, RCB, पंजाब किंग्स में शामिल रह चुके हैं.
उन्होंने एक IPL मैच साल 2021 में पंजाब किंग्स की ओर से दिल्ली के खिलाफ खेला था.
जलज के सेलेक्शन ना होने पर पूर्व भारतीय गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद भी गुस्से में नजर आए. उन्होंने जलज के समर्थन में ट्वीट किया.
प्रसाद ने ट्विटर पर लिखा- भारतीय क्रिकेट में कई हास्यादपद चीजें हो रही हैं.
रणजी ट्रॉफी में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज को दक्षिण क्षेत्र की टीम में नहीं चुना जाना चौंकाने वाला है, इससे रणजी ट्रॉफी यूजलेस होती जा रही है.