Aajtak.in/Sports
चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल की ट्रॉफी लगातार 5वीं बार जीती है. इस जीत के बाद महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी की खूब तारीफ हो रही है.
चेन्नई के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले तुषार देशपांडे ने भी धोनी की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं.
तुषार ने कहा कि धोनी गेंदबाजी के दौरान चीजें सिम्पल रखते हैं. वह पूरी तरह से निस्वार्थ हैं.
वह यही नहीं रुके और बोले- माही भाई बुरे समय में भी साथ रहते हैं, चीजों को मुश्किल नहीं करते हैं.
तुषार ने कहा- एक सैनिक की तरह, जो (धोनी) कहते हैं... मैं उसे फॉलो करता हूं. मुझे मालूम है कि वो मुझे कभी भी गलत रास्ते पर नहीं ले जाएंगे.
तुषार देशपांडे ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सर्वाधिक 21 विकेट लिए. उनकी गेंदबाजी में धोनी इम्पैक्ट साफ तौर पर दिखा.
तुषार देशपांडे ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सर्वाधिक 21 विकेट लिए. उनकी गेंदबाजी में धोनी इम्पैक्ट साफ तौर पर दिखा.
चेन्नई ने 29 मई की रात को रिजर्व डे के दिन 5 विकेट (डकवर्थ लुईस नियम) से मात दी थी.
मैच की आखिरी की दो गेंदों पर रवींद्र जडेजा ने जरूरी 10 रन जड़ दिए. इसके बाद जडेजा की खुशी देखने लायक थी, फिर तो धोनी ने भी जडेजा को गोद में उठा लिया था.