'मैं मियांदाद की तरह...', पाकिस्तानी ख‍िलाड़ी से सरफराज ने क्यों की अपनी तुलना?

2 FEB 2024 

Credit: Getty, BCCI

भारत और इंग्लैंड के बीच अब दूसरा टेस्ट मैच आज (2 फरवरी) व‍िशाखापत्तनम में है. 

पहले टेस्ट में टीम इंडिया को इंग्लैंड से 28 रनों से हार मिली थी. अब इंग्लैंड की टीम पांच मैचों सीरीज में 1-0 से आगे हैं. 

विशाखापट्टनम में होने वाले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया में सरफराज खान का सेलेक्शन हुआ है. 

इस मैच से पहले जियो टीवी से बात करते हुए सरफराज ने कहा कि उनके पिता (नौशाद खान) को लगता है कि वह पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद की तरह खेलते हैं. 

मुंबई के इस धाकड़ बल्लेबाज ने कहा, 'विराट कोहली, डिविलियर्स, विवियन रिचर्ड्स की बल्लेबाजी देखना पसंद है, जावेद मियांदाद की भी, क्योंकि मेरे पिता कहते हैं कि मैं उनकी तरह बल्लेबाजी करता हूं. मैं रूट की बैट‍िंग भी देखता हूं.' 

सरफराज ने कहा कि जो भी बल्लेबाज अच्छा खेलता है, मैं उससे सीखने की कोश‍िश करता हूं. इस दौरान उन्होंने अपने पिता को अपना सबसे बड़ा हीरो करार दिया. 

सरफराज ने अब तक 45 प्रथम श्रेणी मैचों की 66 पार‍ियों में 3912 रन 69.85 के एवरेज से बनाए हैं. 

वहीं उन्होंने 37 लिस्ट ए मैचों में 34.94 के एवरेज से 629 रन बनाए हैं. सरफराज ने 96 टी20 मैचों में 1188 रन 22.41 के एवरेज से जड़े हैं.