'मैं सम्मान चाहता था...', केएल राहुल ने लखनऊ टीम छोड़ते ही कह दी द‍िल की बात 

28 NOV 2024

दिल्ली कैपिटल्स के मालिक पार्थ जिंदल ने केएल राहुल के साथ अपनी बातचीत का खुलासा किया है. 

केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने  सऊदी अरब के जेद्दा में नीलामी में 14 करोड़ रुपए में खरीदा. 

द‍िल्ली कैप‍िटल्स के माल‍िक पार्थ ने क्रिकइन्फो से कहा- वह (केएल राहुल) दिल्ली का हिस्सा बनकर बहुत खुश और एक्साइटेड हैं. वो मुझे लंबे समय से जानते हैं. 

पार्थ ने आगे कहा- वह बैंगलोर (बेंगलुरु) से हैं, मैं बेंगलुरु एफसी (इंडियन सुपर लीग में) का मालिक हूं, इसलिए उन्होंने मेरे साथ कुछ मैच देखे हैं. 

मैं उनकी पत्नी अथिया (शेट्टी) को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं. मुंबई में पले-बढ़े होने के दौरान वह एक करीबी फैम‍िली फ्रेंड रही हैं. 

जिंदल ने कहा- उन्होंने (राहुल) कहा, मैं सिर्फ क्रिकेट खेलना चाहता हूं, सिर्फ फ्रेंचाइजी से प्यार और सपोर्ट चाहता हूं. मैं सिर्फ रेस्पेक्ट (सम्मान) पाना चाहता हूं. 

राहुल ने इस दौरान पार्थ से कहा कि एक दोस्त के लिए खेलने के लिए इससे ज्यादा कुछ एक्साइटेड नहीं हो सकता,  चलो दिल्ली को जीत दिलाते हैं.

राहुल ने इस दौरान यह भी कहा कि मैंने कभी (आईपीएल) नहीं जीता है. दिल्ली कभी नहीं जीती है. चलो इसे एक साथ करते हैं.   

ध्यान रहे आईपीएल के पिछले सीजन के दौरान एलएसजी की कप्तानी कर रहे केएल राहुल की मालिक संजीव गोयनका के साथ 8 मई 2024 को तकरार हुई थी. 

तब सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में लखनऊ की टीम 10 विकेट से हार गई थी. SRH ने 166 रनों के लक्ष्य को सिर्फ 10 ओवर में हासिल कर लिया था. 

SRH की जीत के बाद गोयनका को केएल राहुल के साथ एनिमेटेड बातचीत करते हुए देखा गया, जिससे विवाद पैदा हो गया था. 

वहीं कई क्रिकेटर्स और फैन्स ने इस पर संजीव गोयनका के बिहेव पर सवाल उठाते हुए तब सोशल मीड‍िया पर क्लास लगा दी थी.