Credit: PTI, JIO, Social Media
पंजाब किंग्स की टीम से हाल में IPL खेलने वाले क्रिकेटर शिखर धवन का एक बयान चर्चा में हैं.
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन ने इस बयान में एक पुरानी अफवाह पर टिप्पणी की.
धवन ने कहा एक बार उन्होंने सुना था कि वह भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज से शादी कर रहे हैं.
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज ने जियो सिनेमा पर प्रसारित शो 'धवन करेंगे' में कहा, 'मैंने सुना था कि मैं मिताली राज से शादी करने जा रहा हूं.'
धवन ने कहा कि उन्होंने अपने बारे में यह सबसे बड़ी अफवाह सुनी थी, इस बात का जवाब उन्होंने 'धवन करेंगे' में दिया.
मिताली वर्तमान में महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में गुजरात जायंट्स टीम की मेंटर हैं.
वैसे आईपीएल 2024 में धवन की टीम 10 टीमों की अंक तालिका में 9वें स्थान पर रही, खुद शिखर भी सारे मैच नहीं खेल पाए थे.
धवन ने 5 मैचों में 30.40 के एवरेज और 125.61 के स्ट्राइक रेट से 152 रन बनाए थे.