'मैं प्रपोज नहीं करूंगी...', गंभीर ने IPL म‍िस्ट्री गर्ल के VIRAL पोस्ट पर दिया ऐसा जवाब

15 May 2024 

Credit: PTI, IPL, BCCI, Getty

इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 के प्लेऑफ के लिए सबसे पहले क्वल‍िफाई करने वाली  टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) बनी थी. 

गौतम गंभीर के मेंटर बनने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने गजब का खेल द‍िखाया. वह फ‍िलहाल आईपीएल की टॉपर टीम है. 

इसी बीच गौतम गंभीर की KKR टीम का सपोर्ट करने वाली एक म‍िस्ट्री गर्ल से उनको अजीबोगरीब रिक्वेस्ट मिली. 

इस म‍िस्ट्री गर्ल की यह ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. फोटो में इस म‍िस्ट्री गर्ल ने एक प्लेकार्ड पकड़ रखा है. 

इस पर लिखा है, 'मैं अपने क्रश को तब तक प्रपोज नहीं करूंगी, जब तक गंभीर मुस्कुरा न दें.' 

इस पर गंभीर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी मुस्कुराती हुई फोटो पोस्ट की और कैप्शन दिया, अब आप ऐसा कर सकती हैं. 

वैसे इस आईपीएल में कई म‍िस्ट्री गर्ल अपने स्टाइल की वजह से सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं.