7 MAR 2025
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को होने वाले चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल के लिए मैच अधिकारियों और अंपायरों की घोषणा कर दी है.
Credit: AP, PTI, Getty
इनमें ऑस्ट्रेलिया के पॉल रीफेल और इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ फाइनल में मैदानी अंपायर की भूमिका निभाएंगे.
जोएल विल्सन टीवी अंपायर की महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे, जो वीडियो रिप्ले के माध्यम से निर्णय देंगे.
कुमार धर्मसेना चौथे अंपायर के रूप में काम करेंगे, जो एडमिनिस्ट्रेटिव ड्यूटी और मैदानी सहायता करेंगे.
रंजन मदुगले मैच रेफरी के रूप में पूरे मैच की जिम्मेदारी संभालेंगे, ताकि मैच स्मूथली चल सके.
भारतीय क्रिकेट फैन्स के लिए रिचर्ड इलिंगवर्थ का होना मिक्सड इमोशन जैसा है.
क्योंकि वो 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की दिल तोड़ने वाली हार के दौरान मैदानी अंपायरों में से एक थे.
हालांकि वो 2024 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की जीत के दौरान भी मौजूद थे, जहां भारत ने 11 साल में अपनी पहली आईसीसी ट्रॉफी जीती थी.
इसके अलावा, इलिंगवर्थ ने हाल ही में दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच ग्रुप स्टेज मैच में अंपायरिंग की थी, जिसे भारत ने 44 रन से जीता था.
वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के सेमीफाइनल मैच के लिए ऑन-फील्ड अंपायर भी थे.
वैसे रिचर्ड केटलबोरो को ICC टूर्नामेंट में भारत के लिए एक बदकिस्मत अंपायर माना जाता है, वे कई बड़े मैचों में भारत की हार के समय मैदान पर मौजूद रहे हैं.
रिचर्ड केटलबोरो के समय भारत की हार 2014 टी20 विश्व कप: भारत श्रीलंका से हारा 2015 वनडे विश्व कप: भारत सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारा 2016 टी20 विश्व कप: भारत सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज से हारा 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी: भारत फाइनल में पाकिस्तान से हारा
2019 वनडे विश्व कप: भारत सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारा 2023 विश्व कप: भारत फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारा