19 FEB 2025
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के ओपनिंग मुकाबले में बुधवार (19 फरवरी) को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला हुआ.
Credit: AP, PTI, Getty, Social Media
यह मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में हुआ. जहां टॉस पाकिस्तान ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया.
इस मैच में विल यंग ने शतकीय (107) खेली और वो नसीम शाह का शिकार बने. टॉम लैथम ने भी शतक जड़ा.
यंग ने अपनी पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाया. उनका यह शतक चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का पहला शतक रहा.
यंग ने अपने शतक से कई रिकॉर्ड भी नाम किए, वहीं उन्होंने सचिन तेंदुलकर के भी एक महारिकॉर्ड की बराबरी की.
अपने पहले CT मैच में शतक बनाने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर- एलिस्टेयर कैंपबेल, 1998 सईद अनवर-असेला गुनावर्धने, 2000 मोहम्मद कैफ, 2002 उपुल थरंगा, 2006 शिखर धवन, 2013 तमीम इकबाल, 2017 विल यंग, 2025 2025
अपने शतक से विल यंग ने न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाजों नाथन एस्टल और क्रिस केर्न्स की भी बराबरी की.
चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाने वाले न्यूजीलैंड के बल्लेबाज 145* - नाथन एस्टल बनाम यूएसए, द ओवल, 2004 102* - क्रिस केर्न्स बनाम भारत, नैरोबी, 2000 फाइनल 100 - केन विलियमसन बनाम ऑस्ट्रेलिया, एजबेस्टन, 2017 107 - विल यंग बनाम पाकिस्तान, कराची, 2025