15 Sep 2024
Credit: Getty/AFP/BCCI
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की टेंशन बढ़ चुकी है. इस बात की काफी ज्यादा संभावना है कि भारतीय टीम खराब कूटनीतिक एवं राजनीतिक संबंधों के चलते पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी.
हालांकि इस पर अंतिम फैसला भारत सरकार को ही करना है. भारत के पाकिस्तान की यात्रा नहीं करने पर टूर्नामेंट का आयोजन 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत हो सकता है.
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स भारतीय टीम को बुलाने के लिए मिन्नतें कर रहे हैं. अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोइन खान का भी नाम इसमें शामिल हो गया है.
मोइन खान ने सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, कपिल देव और राहुल द्रविड़ से अनुरोध किया है कि वो भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) को मनाएं.
मोइन ने क्रिकेट पाकिस्तान से कहा, 'सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, कपिल देव, राहुल द्रविड़ जैसे पूर्व भारतीय क्रिकेटरों को अपने क्रिकेट बोर्ड से कहना चाहिए कि वे राजनीति को क्रिकेट से दूर रखें. क्रिकेट को राजनीतिक मुद्दों से बाधित नहीं किया जाना चाहिए.'
पाकिस्तान के लिए 69 टेस्ट और 219 वनडे खेल चुके मोइन ने कहा, 'फैन्स भारत और पाकिस्तान को खेलते देखना पसंद करेंगे. इससे न केवल पाकिस्तान को फायदा होगा, बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट को भी फायदा होगा.'
मोइन ने यह भी कहा कि अगर भारत नहीं आता है तो पाकिस्तान को भी अपनी टीम नहीं भेजनी चाहिए. उन्होंने कहा, 'भारत को आईसीसी संग अपनी प्रतिबद्धताओं का सम्मान करना चाहिए. यदि वे नहीं आते हैं, तो पाकिस्तान को भारत में आयोजित होने वाले किसी भी भविष्य के आयोजन में भाग लेने पर पुनर्विचार करना चाहिए.'
बता दें कि पीसीबी चैम्पियंस ट्रॉफी का ड्राफ्ट शेड्यूल तैयार कर चुका है. इसके अनुसार, चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज कराची में 19 फरवरी को होगा. जबकि फाइनल 9 मार्च को लाहौर में होगा.
ओपनिंग मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. साथ ही शेड्यूल के मुताबिक भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है. भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 1 मार्च को लाहौर में होगा. भारत के सभी मैच लाहौर में रखे गए हैं.
पाकिस्तान के महानतम विकेटकीपर्स में शुमार मोइन खान ने वनडे इंटरनेशनल में 23 के एवरेज 3266 रन बनाए, जिसमें 12 अर्धशतक शामिल रहे.
मोइन खान ने टेस्ट मैचों में 28.55 की औसत से 2741 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 15 अर्धशतक जड़े. मोइन ने विकेट के पीछे कुल 434 शिकार किए.