PCB होगा मालामाल! चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए ICC ने खोला खजाना

3 Aug 2024

Credit: BCCI/PCB/AP

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को मिली हुई है. यह टूर्नामेंट अगले साल फरवरी-मार्च के महीने में पाकिस्तान में प्रस्तावित है.

हालांकि इस बात की काफी ज्यादा संभावना है कि भारतीय टीम खराब कूटनीतिक एवं राजनीतिक संबंधों के चलते पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी. हालांकि इस पर अंतिम फैसला भारत सरकार को ही करना है.

इसी बीच चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर बड़ी खबर आ रही है. आईसीसी ने चैम्पियंस ट्रॉफी के आयोजन के लिए करीब सात करोड़ डॉलर (5.86 अरब रुपये) के बजट को मंजूरी दी है.

आईसीसी के एक करीबी सूत्र ने बताया कि बीसीसीआई सचिव जय शाह की अध्यक्षता वाली आईसीसी की वित्त और वाणिज्य समिति ने बजट को मंजूरी दी.

सूत्र ने कहा, 'अनुमानित बजट करीब सात करोड़ डॉलर का है और सिर्फ 45 लाख डॉलर अतिरिक्त खर्च के लिए आवंटित किए गए हैं.'

कुल बजट और अतिरिक्त खर्च रकम को लेकर आईसीसी की पिछली बैठक में काफी अटकलें थी कि अगर भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं आती है तो कुछ मैच दूसरी जगह कराने के लिए बैकअप कोष रखा जाएगा. सूत्र ने कहा कि इसके लिए 45 लाख डॉलर काफी कम हैं.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैम्पियंस ट्रॉफी का शेड्यूल तैयार कर ICC और इसके सदस्य देशों को मंजूरी के लिए भेजा है. सब जगह से हरी झंडी मिलने के बाद इसे जारी किया जाएगा.  

इसके अनुसार, चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज कराची में 19 फरवरी को होगा. जबकि फाइनल 9 मार्च को लाहौर में होगा. ओपनिंग मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. साथ ही शेड्यूल के मुताबिक भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है.