WC फाइनल से पहले डरे कम‍िंंस? बोले- साइलेंट कर देंगे, रोहित-विराट के लिए प्लान तैयार 

18 NOV 2023 

Credit: ICC, Getty

भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच 19 नवंबर को वर्ल्ड कप फाइनल है. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. 

इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, ज‍िसमें उन्होंने प‍िच से लेकर टीम की रणनीत‍ि पर बात की. 

कम‍िंस ने कहा, "पिच बहुत मजबूत दिख रही है. यही प‍िच पाकिस्तान के ख‍िलाफ मैच में यूज की गई थी." 

कंगारू कप्तान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद रहने वाले  क्रिकेट फैन्स पर भी बोले. वह बोले क्राउड टीम इंडिया के साथ होगी. 

उन्होंने कहा कि कि हमारी कोश‍िश होगी कि भारतीय फैन्स को साइलेंट कर दें. जो भी हो, हमें कोई पछतावा नहीं होगा. 

दरअसल, इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता 1 लाख 32 हजार के करीब है. पाकिस्तान संग मुकाबले में टीम इंडिया को यहां जबरदस्त सपोर्ट मिला था. 

कम‍िंस ने कहा कि यहां गेंद शुरू में स्विंग होती है और उसके बाद रुक जाती है, इसलिए आपको मौके बनाने होंगे. वेर‍िएशन यूज करनी होगी, कटर्स गेंदें फेंकनी होंगी. 

वहीं उन्होंने मोहम्मद शमी के बारे में कहा कि वह मैच में सबसे बड़े ख‍िलाड़ी होंगे. कुलदीप यादव और रवींद्र को भी कठ‍िन चुनौती के तौर पर पर‍िभाष‍ित किया. 

कंगारू कप्तान यह बोलने से भी नहीं चूके कि रोहित और विराट दो क्लास खिलाड़ी हैं. वह बोले- उनके लिए प्लान तैयार है, पर यह स्पेसिफिक नहीं हैं.