Aajtak.in/Sports
2023 के क्रिकेट वर्ल्ड कप के शेड्यूल का अनाउंसमेंट हो गया. 46 दिनों तक चलने वाले मुकाबलों में 48 मैच खेले जाएंगे.
वर्ल्ड कप मैचों की वेन्यू हैदराबाद, अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरू, मुंबई और कोलकाता रहेगी.
वहीं अभ्यास मैच गुवाहाटी, तिरुवनंतपुरम, हैदराबाद में 29 सितंबर से तीन अक्टूबर तक अभ्यास मैच खेले जाएंगे.
वर्ल्ड कप के सभी मैच 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच खेले जाएंगे. इतिहास में पहली बार पूरा वर्ल्ड कप भारत में होगा.
वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से होगा.
टीम इंडिया का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में होगा.
भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा.
वहीं वर्ल्ड कप का फाइनल भी 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
वर्ल्ड कप पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा.
दूसरा सेमीफाइनल अगले दिन कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा. दोनों सेमीफाइनल में एक रिजर्व दिन होगा.
वर्ल्ड कप में दस टीमें भाग लेंगी, जिनमें से 8 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग के जरिए क्वालिफाई कर चुकी हैं.
वहीं शेष दो टीमें जिम्बाब्वे में चल रहे क्वालिफायर टूर्नामेंट के जरिए पहुंचेंगी.
क्वालिफायर में पूर्व चैम्पियन श्रीलंका, वेस्टइंडीज के अलावा नीदरलैंड्स, ओमान, स्कॉटलैंड, यूएई, अमेरिका और मेजबान जिम्बाब्वे भाग ले रहे हैं.
ODI वर्ल्ड कप में सभी टीमें एक-दूसरे से राउंड रॉबिन आधार पर खेलेंगी जिसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल होंगे.
वहीं कप्तान रोहित शर्मा का भी ICC वर्ल्ड कप 2023 पर रिएक्शन आया है. उन्होंने कहा- टीम वर्ल्ड कप को लेकर तैयार है.