ICC रैंकिंग में बड़ा फेरबदल अक्षर-यशस्वी की लंबी छलांग, इनको नुकसान

17 JAN 2024 

Credit: Getty, BCCI, Insta

यशस्वी जायसवल और अक्षर पटेल ने करियर की सर्वश्रेष्ठ ICC T20I रैंकिंग हासिल की है.

वहीं चोट के कारण अफगानिस्तान सीरीज से बाहर सूर्यकुमार यादव अभी भी 869 रेटिंग के साथ टी20 फॉर्मेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बने हुए हैं. 

यशस्वी ने सात स्थानों की लंबी छलांग लगाई और अब वह अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग 739 के साथ छठे स्थान पर हैं. 

वहीं पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार तीन अर्धशतकों की बदौलत एक स्थान उछलकर चौथे नंबर पर आ गए हैं. 

बाबर की रैंकिंग सुधरी तो दक्षिण अफ्रीकी टी20ई कप्तान  एडेन मार्कराम का नुकसान हुआ, वह अब पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं. ऋतुराज गायकवाड़ एक स्थान ख‍िसकर नौवें नंबर पर पहुंच गए हैं. 

वहीं अक्षर की भी आईसीसी रैंकिंग सुधर गई है, अब वो टी20ई गेंदबाजी रैंकिंग में पांचवें नंबर पर आ गए हैं. 

मोहाली में पहले टी20ई के दौरान अक्षर ने गेंद से शानदार प्रदर्शन किया और 23 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. इस तरह उन्होंने भारत की छह विकेट से जीत में योगदान दिया था.