वर्ल्ड कप 2023 के ठीक बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने एक नया नियम लागू किया, जिसने गेंदबाजी टीम की टेंशन बढ़ा दी.
ये नया नियम दिसंबर 2023 से अप्रैल 2024 तक पुरुषों के वनडे और टी20 क्रिकेट में ट्रायल के रुप में लागू होगा. इस दौरान कुल 59 मैच होने हैं.
12 दिसंबर से वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज खेली जानी है. इसी सीरीज से यह नियम क्रिकेट में ट्रायल के तौर पर लागू हो रहा है.
नए नियम के मुताबिक, अब से मैच में समय बर्बाद ना हो इसके लिए अंपायर के पास स्टॉप क्लॉक रहेगी. इससे दो ओवरों के बीच 60 सेकंड से ज्यादा समय नहीं लिया जा सकेगा.
इस नियम के तहत गेंदबाजी टीम को पिछला ओवर खत्म होने के बाद 60 सेकंड के अंदर अगला ओवर फेंकने के लिए तैयार होना होगा.
यदि यह नियम तीसरी बार तोड़ा गया, तो बैटिंग टीम के खाते में 5 रन जोड़ दिए जाएंगे. वैसे पहले से स्लो ओवर रेट का नियम लागू है.
स्लो ओवर के तहत वनडे में 3.5 घंटे में 50 और टी20 में 1.25 घंटे में 20 ओवर गेंदबाजी करनी होती है. इसका उल्लंघन होने पर जुर्माना लगता है.