Aajtak.in/Sports
यशस्वी जायसवाल का बल्ला आईपीएल 2023 के मैचों में राजस्थान की ओर से खूब गरजा था.
IPL 2023 के 14 मैचों में 48.08 के एवरेज और 163.61 के स्ट्राइक रेट से 625 रन बनाए थे.
जायसवाल के इसी प्रदर्शन के कारण उनका चयन WTC फाइनल के रिजर्व खिलाड़ियों में किया गया था.
अब उनका सेलेक्शन वेस्टइंडीज जाने वाली टीम इंडिया के टेस्ट स्क्वॉड में भी हुआ है.
सुनील गावस्कर ने यहां तक कह दिया था कि जायसवाल को टी-20 के प्रदर्शन के आधार पर उनका सेलेक्शन ODI में भी होना चाहिए था.
अब यशस्वी को लेकर ही नंबर 1 टेस्ट बॉलर रविचंद्रन अश्विन का एक वीडियो सामने आया है.
इस वीडियो को राजस्थान रॉयल्स के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. इसमें अश्विन से जायसवाल के फ्यूचर को लेकर 15 मई को सवाल पूछा गया था.
वीडियो में अश्विन ने कहा, 'कई चीजें हमारे हाथ में नहीं होती हैं, लेकिन मुझे लगता है कि उसका जल्द बुलावा (टेस्ट क्रिकेट में) आएगा'.
उसे (जायसवाल) को जहां मौके मिले उसने रन बनाए हैं. मुझे लगता है कि उसका टेस्ट फॉर्मेट में सफर शानदार रहेगा.
अश्विन यहीं नहीं रुके, वह वीडियो में कह रहे हैं, ' मुझे लगता है कि उसका टेस्ट क्रिकेट में सफर बहुत ही शानदार रहेगा'
वो (जायसवाल) लेफ्ट हैंडर हैं, जो उसके पक्ष में आता है. वह टेस्ट क्रिकेट क्रिकेट में अच्छे साबित होंगे. वह हर दिन नई चीज सीखना चाहते हैं.