VIDEO: इस क्रिकेटर को देख शख्स अचानक पढ़ने लगा मंत्र, फिर हुआ ये...

29 Sep 2023

By: Sports Team

भारत में क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन 5 अक्टूबर से होगा. टूर्नामेंट का मेगा फाइनल 19 नवंबर को होगा. 

Credit: Getty/Social Media

वर्ल्ड कप 2023 में इस बार भारत समेत 10 देशों की टीमें भी हिस्सा ले रही हैं. भारत 2011 के बाद वर्ल्ड कप का आयोजन कर रहा है. 

इस बार इस वर्ल्ड कप में खेलने के लिए नीदरलैंड्स की टीम भी आई है. इससे पहले साल 2011 में नीदरलैंड्स वर्ल्ड कप खेलने के लिए आई थी. 

नीदरलैंड्स की टीम बेंगलुरू पहुंची तो उसका भव्य स्वागत हुआ. टीम ने सोशल मीड‍िया पर इसके फोटो शेयर किए. 

वहीं डच टीम के एक ख‍िलाड़ी को एयरपोर्ट पर देखकर एक शख्स तो मंत्र पढ़ने लगा, उसने टीम की जीत की कामना की. 

वहीं डच टीम के एक ख‍िलाड़ी को एयरपोर्ट पर देखकर एक शख्स तो मंत्र पढ़ने लगा, उसने टीम की जीत की कामना की. 

नीदरलैंड टीम: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओ डोड, बास डी लीडे, विक्रम सिंह, तेजा निदामानुरु, पॉल वैन मीकेरेन, 

कॉलिन एकरमैन, रूलोफ वैन डेर मेरवे, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, रयान क्लेन, वेस्ले बर्रेसी, साकिब ज़ुल्फ‍िकार, शारिज अहमद, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट.