आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेट से हार मिली थी.
वर्ल्ड कप खत्म होते ही आईसीसी वनडे रैंकिंग में काफी बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. हालांकि शुभमन गिल टॉप पर काबिज हैं.
गिल और पाकिस्तानी स्टार बाबर आजम के बीच नंबर-1 की अजीब जंग शुरू हो गई है. बाबर इस समय रेंकिंग में दूसरे नंबर पर हैं.
गिल की 826 और बाबर के 824 रेटिंग है. इनके अलावा विराट कोहली ने एक पायदान की छलांग लगाई और वो तीसरे नंबर पर पहुंच गए.
कोहली ने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 765 रन बनाए थे. रेंकिंग में रोहित शर्मा चौथे पायदान पर हैं. उन्होंने वर्ल्ड कप में दूसरे सबसे ज्यादा 597 रन बनाए थे.
फाइनल में शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रेविस हेड ने 16 पायदान की छलांग लगाई और वो 15वें नंबर पर पहुंच गए हैं.
वनडे गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी को 1-1 पायदान का नुकसान हुआ. सिराज तीसरे नंबर पर फिसल गए.
जबकि कुलदीप 7वें और शमी 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं. टॉप-10 में एकमात्र भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी 1 पायदान फिसलकर 10वें नंबर पर पहुंच गए.