13 Nov 2024
Getty, AFP, AP, PTI, BCCI
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार (13 नवंबर) को खिलाड़ियों की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है. इसमें भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को जबरदस्त फायदा हुआ है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में 5 विकेट लेने वाले वरुण ने 110 पायदान की छलांग लगाई. यह मिस्ट्री स्पिनर अब टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में 66वें नंबर पर काबिज है.
जबकि अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में शतक लगाने वाले संजू सैमसन को 27 पायदान का फायदा हुआ. वो अब टी20 की बल्लेबाजी रैंकिंग में 39वें नंबर पर पहुंच गए हैं.
दूसरी ओर वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में पाकिस्तानी स्टार शाहीन आफरीदी नंबर-1 बन गए. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन का फायदा मिला.
शाहीन ने इस सीरीज में 3 मैच में 12.62 की औसत से 8 विकेट लिए थे. इससे उन्होंने तीन पायदान की छलांग लगाई और अफ्रीकी स्पिनर केशव महाराज से गद्दी छीन ली.
अब अफगानिस्तान के राशिद खान दूसरे नंबर पर हैं. भारत के कुलदीप यादव चौथे नंबर पर हैं. जसप्रीत बुमराह को दो स्थान का फायदा हुआ है. वे छठे नंबर पर आ गए.
वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में पाकिस्तानी बाबर आजम नंबर-1 पर काबिज हैं. उसके बाद रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली क्रमशः 1, 2, 3 नंबर पर बरकरार हैं.