शुभमन गिल ने बढ़ाई बाबर आजम की टेंशन... ICC रैंकिंग में मचाया धमाल

शुभमन गिल ने बढ़ाई बाबर आजम की टेंशन... ICC रैंकिंग में मचाया धमाल

Aajtak.in

23 अगस्त 2023

Credit: Social Media/Getty

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अपनी ताजा वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग जारी की है.

इस रैंकिंग के टॉप-5 में कुछ बदलाव हुए हैं, जिसने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम की टेंशन बढ़ा दी है

बाबर इस समय वनडे बैटिंग रैंकिंग में टॉप पर काबिज हैं और उनके पॉइंट्स अभी 880 हैं.

दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के रसी वेन डर दुसेन और तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के ही इमाम उल हक हैं.

इमाम को एक पायदान का फायदा हुआ. जबकि शुभमन गिल भी एक स्थान ऊपर चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं.

इमाम के अभी 752 और गिल के 743 पॉइंट्स हैं. जबकि दुसेन के इस समय 777 अंक हैं.

यदि एशिया कप में बाबर का बल्ला नहीं चलता है, तो उनके पास नंबर-1 की पॉजिशन गंवाने खतरा मंडरा सकता है.