भारत की मेजबानी में खेला जा रहा वनडे वर्ल्ड कप 2023 रोमांचक मुकाबलों के साथ आगे बढ़ रहा है.
14 अक्टूबर को ही भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी. इस हार से पाकिस्तानी फैन्स को स्टाफ काफी आहत हैं.
पाकिस्तान टीम के डायरेक्टर मिकी आर्थर ने पाकिस्तानी फैन्स की कमी के सवाल पर कहा था- अगर मैं कहूंगा कि फर्क नहीं पड़ा तो झूठ होगा.
आर्थर ने कहा था- यह ICC का टूर्नामेंट नहीं, बल्कि BCCI इवेंट जैसा लगा. वर्ल्ड कप नहीं मानो द्विपक्षीय सीरीज है.
आर्थर ने कहा था, 'मुझे स्टेडियम में 'दिल दिल पाकिस्तान' सुनाई नहीं दिया.' अब इस पर ICC ने रिएक्शन दिया है.
ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक ICC चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने आर्थर की आलोचना को ज्यादा तवज्जो नहीं दी और कहा कि ऐसा हर बार होता है.
बार्कले ने कहा- हर इवेंट में अलग-अलग तरह की आलोचनाएं होती हैं. इन सबको हम देखेंगे और काम करेंगे, बेहतर करने की कोशिश करेंगे.